शिमला शहर में निगम के तहत सैहब सोसासटी 50 हजार घरों से कूड़ा एकत्रित करती है। हर घर से मासिक 97 रुपये गारबेज फीस लेनी होती है। इस काम को करने के लिए निगम ने सोसायटी बना रखी है। सोसायटी को ही यह काम सौंप रखा है। सोसायटी के कर्मचारियों के वेतन का मासिक खर्च ही 90 लाख रुपये के लगभग है। यदि हर घर से फीस आ जाए तो निगम को अपने फंड से पैसा नहीं देना पड़ेगा लेकिन हर बार कलेक्शन कम होने के कारण रिकवरी की राशि बढ़ती जा रही है।