कैदियों को मेहनताना (पारिश्रमिक) देने के मामले में हिमाचल प्रदेश देशभर में अव्वल आंका गया है। राज्य में इन्हें 46200 रुपये सालाना पारिश्रमिक दिया जाता है। दूसरे स्थान पर बिहार है। वहां 29100, आंध्र प्रदेश में 9800, महाराष्ट्र में 9750 और तेलंगाना में 8500 रुपये दिए जाते हैं। हिमाचल की जेलों में अभी करीब 2200 कैदी हैं। इनमें विचाराधीन व सजायाफ्ता दोनों कैदी शामिल हैं।