प्राप्त जानकारी के अनुसार नए साल की रात किसी ने संबलपुर मंडल विजिलेंस एसपी सारा शर्मा के फर्जी फेसबुक अकाउंट से उनके एक फ्रेंड को मैसेज भेजा और 15 हजार रुपये की सख्त जरूरत बताते हुए यह रुपये गूगल पे से 9759287141 पर भेज देने को कहा साथ उसने यह रुपये अगली सुबह तक वापस लौटाने की भी बात कही। विजिलेंस एसपी को रुपये की ऐसी सख्त जरूरत उनके फ्रेंड को हजम नहीं हुआ। उन्होंने जब दिए गए नंबर को चेक किया तो वह किसी प्रवीण के नाम का निकला। ऐसे में सारा शर्मा के फेसबुक फ्रेंड ने बहाने बनाकर फर्जी अकाउंट वाले को रुपये नहीं भेजे। आश्चर्य तो इस बात का है कि फ्रेंड द्वारा रुपये नहीं भेजने के बहाने के बाद भी कथित सारा ने 2000 रुपए तक भेजने को जोर देने लगा। उसे वीडियो कॉल किया गया, लेकिन सच्चाई सामने आ जाने के डर से फर्जी सारा शर्मा ने फोन रिसीव नहीं किया। इस बारे में अपने फेसबुक फ्रेंड्स से खबर मिलने के बाद विजिलेंस एसपी सारा शर्मा ने उनके नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट खोलकर रुपये मांगने वाले अज्ञात आरोपित के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।