पश्चिम ओडिशा के बलांगीर जिला में भी कुछ महीने पहले पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो एटीएम लुटेरों को गिरफ्तार किया था। स्टेट बैंक के एटीएम से लाखों रुपये निकाले जाने और फिर बैंक से भी ट्रांजेक्शन फेल होने के आधार पर ठगी करने वाले कानपुर के सत्यम सिंह परिहार और अजय कुमार को बलांगीर पुलिस ने 27 फरवरी, 2021 की रात ठेकादार पाड़ा स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में गड़बड़ी कर रुपये निकालते समय गिरफ्तार किया था। उनके पास से विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड्स, नकद डेढ़ लाख रुपये और मोबाइल फोन जब्त किया गया था।