राज्य ब्यूरो, शिमला : सíकट हाउस और रेस्ट हाउस में ठहरना अब महंगा हो गया है। अब सíकट हाउस में प्रतिदिन के 200 रुपये और रेस्ट हाउस में डेढ़ सौ रुपये प्रतिदिन के चुकाने होंगे, जबकि निजी टूर पर यह राशि दोगुनी वसूली जाएगी। पांच दिन से अधिक ठहरने पर यह राशि दोगुना औऱ 15 दिन से अधिक ठहरने पर तीन गुना और 30 दिन से अधिक ठहरने पर चार गुना राशि प्रतिदिन के हिसाब से वसूली जाएगी। इस संबंध में सचिवालय सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। गैर हिमाचलियों से सíकट हाउस में ठहरने के 1100 सो रुपये और रेस्ट गेस्ट हाउस में ठहरने के 1000 रुपये वसूले जाएंगे।