जाजपुर जिला के चंडीखोल में अस्पताल और चिकित्सा देखभाल व्यवसाय, शांतिलता केयर (नर्सिंग होम) एवं शांति ड्रग हाउस दोनों का लाइसेंस त्रिनाथ की पत्नी के नाम पर है। शांतिलता केयर में उच्चस्तरीय चिकित्सा उपकरणों का मूल्यांकन तकनीकी एवं चिकित्सा विशेषज्ञों के सहयोग से किया जा रहा है। मेसर्स शांतिलता ट्रांसपोर्ट के नाम पर जाजपुर जिला के चंडीखोल और धनमंडल में कार्यालय, त्रिनाथ के दो अविवाहित बेटों के नाम पर कटक के महानदी विहार में फार्मास्युटिकल (ड्रग मैन्युफैक्चरिग) बिजनेस, भुवनेश्वर के रसूलगढ़ के मनोरमा एस्टेट में एक 3 बीएचके फ्लैट, जाजपुर जिला के बड़चना एक फार्म हाउस, भुवनेश्वर और जाजपुर में 3 प्लॉट, लगभग 3.5 लाख रुपये नकद सहित बीएमडब्ल्यू एक्स-7 कार मूल्य 1.11 करोड़ रुपये, हुंडई क्रेटा कार मूल्य 17 लाख रुपये, मारुति बोलेनो कार, शेवरले ट्रेलब्ले•ार कार, जीटीआर 250 ह्योसंग बाइक मूल्य 5.3 लाख रुपये, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 मूल्य 1.75 लाख एवं ट्रायम्फ रॉकेट 3 आर बाइक मूल्य 20 लाख रुपये आदि चल अचल संपत्ति का पता चला था। कहां कहां चल रही है तलाशी 1.भुबनेश्वर के रसूलगढ़ के मनोरमा एस्टेट स्थित फ्लैट नंबर-2/25