जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में फिर से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी पर और आर्थिक बोझ पड़ रहा है। टमाटर 80 रुपये प्रति किलो तो करेले ने भी अपनी कड़वाहट दिखाई है। करेले के दाम 80 रुपये से पार कर गए हैं। आम लोगों की सब्जी माने जाने वाला आलू भी लंबे समय से 50 रुपये के आसपास रुका हुआ है। ऐसे में लोग कम ही सब्जी खरीद रहे हैं। एक-दो किलो के स्थान पर आधा किलो से ही काम चलाया जा रहा है।