अल्मोड़ा के पांडेखोला निवासी किरन साह के एसबीआइ बैंक के खाते से 1.83 लाख रुपये निकाले गए। इसके अलावा एक और व्यक्ति के पीएनबी के खाते से 43 हजार रुपये पर हाथ साफ किए थे। पांच नवंबर को पीडि़तों ने अल्मोड़ा कोतवाली में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद अल्मोड़ा साइबर सेल समेत एसओजी की टीम ने तफ्तीश शुरू कर दी थी।