सचिवालय में मुख्यमंत्री के समक्ष भारतीय मजदूर संघ ने 38 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा और इन पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों और श्रमिक वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। चार साल के दौरान न्यूनतम दिहाड़ी को 210 से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति दिन किया है जिससे उनके मासिक मजदूरी में 2700 रुपये की वृद्धि हुई है। औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों को पर्याप्त मजदूरी प्रदान करना सुनिश्चित कर रही है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) के मानदेय में 1,750 रुपये की वृद्धि की है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 2,850 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की है और आज वे प्रतिमाह 7300 रुपये प्राप्त कर रही हैं। भारतीय मजदूर संघ की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे।