«ldc recruitment 2014 »

संस्था टीबी व कैंसर रोगियों के लिए कई साल से मदद कर रही है। संस्था ने गंभीर रोगियों की मदद के लिए आक्सीजन कंसट्रेटर 60-60 हजार रुपये के खरीदे थे अब तो मांग बढ़ने के साथ इनकी कीमत डेढ़ लाख रुपये तक है। आम व्यक्ति के लिए इसे खरीदना भी मुश्किल है। बिजली के प्लग में लगाते ही इससे आक्सीजन बननी शुरू हो जाती है।