जिला समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन सिंह कफोला ने कहा कि गौरा देवी व नंदादेवी कन्या धन योजना का एकीकरण कर दिया गया है। इसके तहत कन्या के जन्म के समय पाच हजार रुपये, एक वर्ष पूर्ण करने, आठवीं, 10वीं, 12 वीं उत्तीर्ण पर पाच-पाच हजार, डिप्लोमा करने पर 10 हजार व विवाह के समय 16 हजार रुपये समेत कुल 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।