सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की उपलब्धियां गिनाई राज्य ब्यूरो, शिमला : मंत्रिमंडल ने भाजपा के स्वर्णिम हिमाचल दृष्टिपत्र-2017 के कार्यान्वयन में प्रगति की समीक्षा भी की। सामान्य प्रशासन विभाग ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के संबंध में प्रस्तुति दी। इसमें बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजनों को लाभांवित करने के दृष्टिगत 60 से 69 वर्ष की आयु के वृद्धजनों को वर्तमान में 850 रुपये प्रतिमाह वृद्धावस्था पेंशन प्रदान की जा रही है। 2021-22 से 65 वर्ष से 69 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को यह वृद्धावस्था पेंशन एक हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान की जा रही है। सरकार ने जनवरी 2018 से 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को दी जाने वाली पेंशन के लिए आयु सीमा 70 वर्ष कर दी है। इन्हें 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। सरकार ने 1.95 लाख नए पात्र लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृत की गई, जिस पर 2152.47 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। 3765 महिला केंद्रों का गठन