योजना के तहत 327313 पंजीकृत हैं। जो इस योजना से छूट गए हैं उन्हें हिमकेयर के अधीन लाया गया है। इसमें भी पांच लाख रुपये सालाना कैशलेस मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का प्रावधान है। हिमकेयर में 461180 परिवार पंजीकृत हैं और इसमें से 119869 लोग लाभ उठा चुके हैं, जिसपर 105 करोड़ रुपये की राशि अभी तक खर्च हो चुकी है।