संवाद सूत्र, संबलपुर : करीब 20 लाख रुपये के सोने के गहनों से भरा बैग उसके मालिक को लौटाने वाले तापस कुमार स्वाईं की ईमानदारी को सलाम करते हुए, मंगलवार के दिन संबलपुर जिला पुलिस की ओर से उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। जिला पुलिस कार्यालय में अधीक्षक बाटुला गंगाधर और अईंठापाली थानेदार योगेश पंडा ने तापस को नकद एक हजार रुपये प्रदान कर पुरस्कृत किया और उनके नेक और ईमानदारी की सराहना की।