करवा चौथ पर बाजार में मिट्टी और स्टील के कलश की बिक्री हो रही है। मिट्टी के कलश के साथ सजावटी कलश भी मार्केट में दिखाई दे रहे हैं। मिट्टी का सामान्य कलश 20 रुपये और सजावटी कलश 40 रुपये में बिक रहा है। सजावटी कलश भी मिट्टी का बना है। उस पर कपड़े की आकर्षक सजावट की गई है।