संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : कृषि विभाग रामपुर ने किसानों को आधे दाम पर मटर का बीज बांटना शुरू कर दिया है। जबकि इससे पहले अनुसूचित जाति को आधे दाम और सामान्य वर्ग में 20 रुपये सब्सिडी के तहत बीज दिया जा रहा है। लेकिन अब विभाग के पास एनएसफएसएम के तहत दो लाख 90 हजार रुपये का लगभग बजट आया है तो अब सभी किसानों को आधे दाम पर 40 क्विंटल तक बीज वितरित किया जाएगा।