उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 25 नई परियोजनाओं को भी मंजूरी प्रदान की गई। इसमें 4.37 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इन परियोजनाओं में 80 लाख रुपये प्रदेश सरकार सब्सिडी के आधार पर वितरित करेगी। योजना के तहत विनिर्माण, सेवा और वाणिज्यिक क्षेत्र के उद्यम 18 से 45 वर्ष के आयु वाले हिमाचल निवासियों द्वारा स्थापित किए जा सकते हैं। योजना के तहत पूंजी निवेश का 30 प्रतिशत महिलाओं, 35 प्रतिशत विधवाओं, 25 प्रतिशत पुरुषों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त पांच प्रतिशत की दर से ब्याज उपदान व अन्य प्रोत्साहन देने का भी प्रावधान है।