एक नेकी का सवाब 70 गुना उलेमा बताते हैं कि रमजान के महीने में जो शख्स एक नेकी करता है अल्लाह उसको 70 नेकियों का सवाब देते हैं। इसी तरह जो शख्स एक रुपये की जकात करता है उसे 70 रुपये के बराबर सवाब मिलता है। हर शख्स को अपनी जायज कमाई का 2.5 फीसद गरीबों को देना चाहिए। जकात जरूरतमंद लोगों को ही देनी चाहिए।