गृहरक्षकों को संशोधित वेतनमान से वंचित रखा है। गृहरक्षकों को 1900 रुपये ग्रेड पे जबकि पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 3200 रुपये है। गृहरक्षकों ने पंजाब व चंडीगढ़ की तर्ज पर लाभ देने की मांग की है। हिमाचल में गृहरक्षकों के स्वीकृत पद साढ़े आठ हजार हैं। इनमें से छह हजार दो सौ गृहरक्षक कार्यरत हैं, बाकी पद रिक्त हैं।