इसके अलावा भी करोड़ों रुपये के प्रोजेक्टों को वित्त कमेटी द्वारा स्वीकृति प्रदान की जानी है। इनमें खलीनी वार्ड में अपर चौक से लोअर चौक तक इंटर लॉक टाइलें लगाने के लिए 33 लाख रुपये के प्रोजेक्ट को भी बैठक में रखा जाएगा। जबकि ढली से इंद्रनगर के लिए एंबुलेंस सड़क को 18 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा शहर के विभिन्न वार्डो में बनी कवर्ड पार्किग की दरें भी वित्त कमेटी की बैठक में तय की जानी प्रस्तावित हैं। 18 दिसंबर को वित्त संविदा समिति की बैठक रखी गई है। बैठक के दौरान शहर के विकास कार्यो पर चर्चा होगी और उन्हें मंजूरी प्रदान की जाएगी।