संवाद सहयोगी, भरथना : विकास खंड परिसर में स्थित सभागार में ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक में एसडीएम ने 28 ग्राम पंचायतों के कार्यक्षेत्र में बनने वाले 150 शौचालयों का निर्माण शीघ्र कराने का निर्देश दिया। एसडीएम हेम ¨सह ने विकास कार्यों में प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर निर्गत धनराशि से किए जाने वाले विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्माण कार्यों के फोटो अपलोडिग तथा पुराने निर्मित शौचालयों की भी फोटो तत्काल उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सचिवों से कहा कि जहां पर संख्या कम है, उन ग्राम पंचायतों को ओडीएफ शीघ्र कराएं। बैठक में एडीओ पंचायत सचिव गामा यादव, भुवनेश, आदित्य देव ¨सह, रामेंद्र कुमार, नेहा दीक्षित, अनुष्का दुबे, अरंविद कुमार, राधेश्याम यादव, अभिषेक कुमार, धीरेंद्र यादव, शरद कुमार, अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे। बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ समन्वय समिति भरथना के अध्यक्ष राधेश्याम तथा महामंत्री नेहा दीक्षित चुनी गयी।