«will there sbi clerk recruitment in 2019-2020 »

दरभंगा, जासं.। थानाक्षेत्र के भरवाड़ा बौका चौक पर गुरुवार की रात बाइक साइड लगाने को लेकर सिंहवाड़ा थाना के सहायक दारोगा लक्ष्मण सिंह व शंकरपुर निवासी स्व. इम्तियाज के पुत्र मो. शहजादे के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई पुलिस पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगो ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इस बीच घटना की सूचना शंकरपुर पहुंचते ही स्थानीय एसडीपीआई कार्यकर्ता मो. मोअज्जम मुख्तार के नेतृत्व में पार्टी का झंडा बैनर लेकर लोगों ने बौका चौक को जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।