शिवहर, जासं। भगवान शिव और माता पार्वती के विवाहोत्सव की याद में प्रति वर्ष मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को शिवहर का इलाका आस्था और भक्ति में डूबा रहा। साथ ही पूरा इलाका शिवमय रहा। भगवान शिव की धरती शिवहर में गांव से लेकर शहर तक बोलबम के जयकारे और हर -हर महादेव के जयघोष की गूंज होती रही। शिवहर- सीतामढ़ी हाईवे से ठीक सटे ऐतिहासिक बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर देकुली धाम में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। लोग देकुली धाम पोखर के अलावा पास स्थित डुब्बाधार बागमती नदी से पवित्र जल लेकर जलाभिषेक करते रहे।