लोगों ने बताया कि एक तो नौशहरा में पहले से ही हम लोगों को दिन में 12 घंटे ही केवल बिजली की सप्लाई दी जाती है जबकि अन्य क्षेत्रों में बिजली दो घंटे सुबह व दो घंटे शाम को जाती है। वहीं, नौशहरा में बिजली कब तक बहाल रहती है, इसका लोगों को कोई पता नही होता है। अगर चली जाए तो फिर आने ही आस भी नहीं होती है। रविवार रात को बिजली की सप्लाई गुल हुई थी जोकि सोमवार सुबह को बहाल हुई। बिजली न होने के कारण लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजरनी पड़ी।