विकास खंड चकरनगर की ग्राम पंचायत ददरा के ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा धरातल के स्थान पर कागजों में विकास कार्य पूरा कर धन उगाही करने की शिकायत पर बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेशानुसार अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जिसमें कुछ कार्य ऐसे भी पाये गये जो धरातल पर नहीं हुए और उनका धन खाते से निकाल लिया गया। उक्त मामले में शिकायत कर्ता विनोद फौजी का आरोप है कि ग्राम पंचायत में करीब एक वर्ष से शौचालय अधूरे पड़े हैं। जिनका कार्य जांच टीम नियुक्त होने के बाद शुरू किया गया और गांव में खराब पड़े हैंड पंपों की भी रातों रात मरम्मत करायी गयी। इसके उपरांत हैंड पंपों के रीवोर भी सार्वजनिक स्थानों पर न करके प्रधान प्रतिनिधि ने अपने चहेतों के घर पर लगवाये हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त मामले में यदि उनको न्याय नहीं मिला, तो वह सही जांच के लिये लखनऊ तक जायेंगे। उपरोक्त मामले में जब जांच अधिकारी से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। इसकी शिकायत में अपने उच्चाधिकारियों को सौंप दूंगा और आगे की कार्रवाई वही तय करेंगे।