ग्राम पंचायत करौंधी में सरकार की मंशा के अनुसार रात्रि चौपाल में उपस्थित क्षेत्रीय सांसद अशोक दोहरे, सांसद प्रतिनिधि गोपाल शर्मा ने ग्रामवासियों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे मे आम जनमानस को अवगत कराया। ग्राम के अरविन्द कुमार, मनोज कुमार यादव, सीमा ने राशन कार्ड न होने की बात कही। सांसद ने समस्याओं को सुना और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी निधि से पंचायत में बरात घर बनवाने की भी बात कही।