मुजफ्फरपुर, जासं। जिले में सक्रिय बाइकर्स बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार की रात विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इन दोनों से पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही हैं। बता दे कि हाल के दिनों में बाइकर्स बदमाशों द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। वैसे तो शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक बाइकर्स बदमाश उत्पात मचा रखे है। जिसके तहत हर दिन मोबाइल छिनतई व बैग उड़ाने की घटनाएं हो रही है। मगर पुलिस की तरफ से बाइकर्स बदमाशों पर नकेल नहीं कसा जा रहा है। जबकि हर दिन विभिन्न इलाकों में बाइक जांच अभियान चलाया जाता।