दरभंगा, जासं। जिला शिक्षा कार्यालय और उससे संबंधित स्थापना विभाग में मध्याह्न भोजन व सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय के कार्य को लेकर विवाद चल रहा है। शिक्षक नियोजन में किसी पंचायत में अलग पैमाना और दूसरी पंचायत में अलग पैमाने का मामला आज भी जांच के दायरे में है। क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक मामले की जांच कर रहे हैं। कस्तूरबा विद्यालय में भी शिक्षकों के नियोजन को लेकर विवाद चल रहा है। निजी विद्यालयों की क्षतिपूर्ति राशि की निकासी के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं होने को लेकर भी स्थापना कार्यालय घिरा हुआ था। लेकिन, ताजा बवंडर विगत पांच मई को हुए मध्याह्न भोजन के तीन साधन सेवियों की बहाली को लेकर उठा है। मध्याह्न भोजन योजना समिति के जिला तथा प्रखंड स्तर के नियोजन सेवा शर्त अनुदेश की कंडिका तीन के अनुसार नियोजन समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी होते हैं।