स्थानीय निवासी सोनी कुमार, महेश कुमार, यश पाल आदि ने बताया कि हमारे गांव में दो माह से पानी की आपूर्ति ठप है। इसके चलते हम लोगों को प्राकृतिक जलस्रोतों पर निर्भर होना पड़ रहा है। हम लोग दर्जनों बार विभाग के उच्च अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं परंतु हर बार हमें आश्वासन देकर टाल दिया जाता रहा है। हम लोगों को सुबह पीने के पानी के लिए मीलों पैदल सफर तय करना पड़ता है, जिसमें काफी समय लग जाता है। लोगों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन के भीतर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो नौशहरा आकर सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।