जागरण संवाददाता, इटावा : ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक दर्जन कार्य फर्जी तरीके से कागजों में दर्शाकर 12 लाख रुपये का घपला करने का आरोप ग्राम प्रधान ने सचिव तथा सेवक पर लगाते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ब्लाक ताखा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दींग के प्रधान कन्हैया यादव का कहना है कि सचिव तथा रोजगार सेवक ने मिलीभगत से ग्राम पंचायत रौरा, समथर तथा गुजराती के मजदूरों के खाता लगाकर फर्जी तरीके से करीब 12 लाख रुपये हड़प लिए हैं। मनरेगा के तहत एक दर्जन कार्यों में अधिकांश कार्य तालाब खुदाई तथा माइनरों की सफाई के दर्शाए गए हैं। धरातल पर एक भी कार्य नहीं कराया गया है। इसके अलावा रोजगार सेवक की दूसरी ग्राम पंचायत में तैनाती है। इसके बावजूद प्रधान की अनदेखी करके उसकी तैनाती उनकी ग्राम पंचायत में करा दी गई है। सचिव एससी-एसटी वर्ग से है, इससे उसके कार्यों का विरोध करने पर वह इस एक्ट में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। इस मामले की जिला स्तरीय उच्चाधिकारी से जांच कराई जाए असलियत सामने आ जाएगी।