स्टैटिक दंडाधिकारी, ऑब्जर्बर, जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को भी कदाचारमुक्त परीक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर तैनात किया गाय है। परीक्षार्थियों को मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई समेत किसी भी इलेक्ट्रानिक गैजेट लेकर प्रवेश करने पर रोक रहेगी। प्रवेश के समय गेट पर ही परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड से चेहरा मिलान किया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। केंद्र पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है।