स्थानीय लोगों की माने तो जीत के बाद क्षत्रिय भर्मण के दौरान विधायक अनिल राम को भी पुल की स्थिति अवगत कराते हुए इसके जीर्णोद्धार की मांग की गई थी। बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नही किया जा सका है। इस संबंध में विभागीय जेई ललित मोहन ने बताया है।पुल ध्वस्त की सूचना मिलने पर मरम्मत को लेकर क्षतिग्रस्त स्थान पर तत्काल इट रखने की व्यवस्था कराई गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध करने के कारण मरम्मत का कार्य नही किया जा सका। इस पुल निर्माण को लेकर स्टीमेट तैयार है। टेंडर होते ही निर्माण कार्य आरंभ कराया जाएगा ।