दरभंगा, जेएनएन। Chhath 2020: शहर से लेकर गांव तक छठ महापर्व को लेकर तैयारी शुरू है। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण छठ पर्व बनाने को लेकर सतर्कता के बीच तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन ने भी छठ व्रत को लेकर व्रतियों को घरों में रहकर लोक आस्था का महापर्व मनाने की अपील की है। कहा है कि छठ महापर्व के मौके पर घाटों पर भीड़-भाड़ को देखते हुए लोगों को सतर्क किया गया है। लेकिन इस बीच छठ पर्व को लेकर नदियों, पोखरों एवं जलाशयों के किनारे घाट बनाने का काम जोरों पर किया जा रहा है। क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की ओर जाने वाले रास्तों को भी दुरूस्त किया जा रहा है। युवाओं द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। दिग्घी छठ घाट की सफाई करते हुए विवेक चौधरी कहते हैं कि कोविड-19 को लेकर छठ घाट पर शारिरीक दूरी का पालन करते हुए पर्व मनाया जाएगा। इसलिए सबों का सहयोग आवश्यक है। खासकर उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से सहयोग करने की अपील की है।