«niacl ao recruitment 2020 »

जागरण संवाददाता, राजौरी : एमएलसी विबोध गुप्ता दूरदराज के क्षेत्र खव्वास का दौरा करके लोगों की समस्याएं सुनी। इसके साथ साथ एमएलसी ने क्षेत्र में अपने फंड से एंबुलेंस देने की घोषणा की। क्षेत्र के लोगों ने एमएलसी को बताया कि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या सड़क की है। इसके साथ साथ बिजली व पानी की समस्या भी विकराल रूप धारण कर चुकी है। लोगों को राशन नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस न होने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।