जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित जसवंतनगर ब्लाक की दर्जनों ग्राम पंचायत के गांव व मजरों का भ्रमण करने के बाद जो स्थिति देखने को मिली, वह चौंकाने वाली है। इन गांवों में ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते शौचालय अपूर्ण हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि एक-दो काम करने के बाद पंचायत के लोग शौचालय बनाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। जब ग्राम पंचायतों के गांव व कई मजरों में शौचालय का निर्माण ही नहीं हुआ तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी किस आधार पर पूरे ब्लाक को खुले में शौच मुक्त क्षेत्र घोषित करना चाहते हैं।