स्थानीय निवासी अशोक कुमार, बाबू राम, अजीत कुमार आदि ने कहा कि मार्ग की हालत इतनी जर्जर बनी हुई है इस मार्ग से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। जिस कारण से इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग की हालत जर्जर होने के कारण वाहनों की संख्या भी कम हो चुकी है। जिस कारण से लोगों को पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर एक बार नहीं कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।