संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे में दो सप्ताह से बिजली की भारी कटौती व लो वोल्टेज के कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विभाग के आगे गुहार लगाने के बाद भी विभाग द्वारा आज तक समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते लोगों में विभाग के प्रति कड़ा रोष है।