«लखनऊ क्रकेट अकदम lucknow uttar pradesh »

जसवंतनगर ब्लॉक क्षेत्र में 61 ग्राम पंचायतें हैं। अधिकतर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट लगी है। सोलर लाइट का काम ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा मिलकर कराया जाता है। इसका भुगतान भी नंबर एक के सामान के रेट पर कराया गया है। इसके अलावा प्रदीप कुमार ने आरोप लगाकर जांच की मांग की हैं कि ब्लाक में ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर तैनात एक व्यक्ति ने अपने ही पिता को ठेकेदार बनाकर बिना टेंडर किये आधा दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायत परसौआ, भतौरा, निलोई, मलाजनी, चांदनपुर, भैंसरई, अजनौरा, रुकनपुरा में लाईटें लगवाई। हालांकि लाइटें ग्राम पीहरपुर, मोहब्बतपुर, जसोहन, नगला तौर, बलरई, सिरहौल जैसे अनेक ग्राम पंचायतों में लगाई गई हैं लेकिन विकास खंड कार्यालय के पास यह आंकड़ा मौजूद नहीं है कि कुल कितनी लाइटें लगी हैं।