जगदीशपुर-बघनगरी गांव की आबादी करीब 1,800 है। इनमें 200 से अधिक महिलाएं सरकारी से लेकर निजी संस्थाओं में बड़े पदों पर कार्यरत हैं। एक कर्नल, 40 शिक्षक-प्रोफेसर, पांच चिकित्सक, 50 इंजीनियर, एक-एक डीपीओ, रजिस्ट्रार व गार्ड, 20 नर्स, 24 सेविका-सहायिका और दो सिपाही सहित अन्य पदों पर हैं। इनमें अधिकतर महिलाओं की शिक्षा-दीक्षा गांव के स्कूल से लेकर मुजफ्फरपुर शहर के शिक्षण संस्थानों से हुई है।