ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैस्त की प्राथमिक पाठशाला में मंगलवार को रात्रि प्रवास चौपाल लगाई गई जिसमें कई विभागों के अधिकारियों ने गांव के विकास के लिए योजनाओं से अवगत कराया। यहां तहसीलदार सुधीर कुमार ने किसानों से कहा कि क्रय केंद्रों पर ही गेहूं बेंचे। सरकार ने इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है।