जागरण संवाददाता, इटावा : ब्लाक बढ़पुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बराखेड़ा से काफी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को मुख्यालय आकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के समक्ष ग्राम पंचायत स्तर पर कराए गए विकास कार्यों पर सवालिया निशान लगाते हुए घपला किए जाने का आरोप लगाया। इसी के साथ निष्पक्ष जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। ग्राम पंचायत क्षेत्र से प्रताप ¨सह राजपूत के नेतृत्व में पवन कुमार, गीता राजपूत, सचिन, राजबहादुर, आशीष राजपूत, मुलायम ¨सह समेत करीब चार दर्जन ग्रामीण मुख्यालय आए। जिलाधिकारी के समक्ष पांच लोगों का प्रतिनिधि मंडल अंदर भेजा गया, उन्होंने जांच कराकर समुचित कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किए गए। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत बराखेड़ा में अड्डा खलक, अड्डा अयुद्धी, अड्डा लटूरी, अड्डा तलैया तथा अड्डा भुल्ली जुड़े हुए हैं। इंटरलॉकिग, खड़ंजा, शौचालय, सीसी रोड निर्माण, हैंडपंप मरम्मत सहित अन्य कई विकास कार्यों के नाम पर बीते ढाई सालों में लाखों रुपये का घपला होने का आरोप लगाया गया है।