पिछले दिनों एलओसी पर पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी कर रही थी, लेकिन पिछले चार दिन से पाक सेना द्वारा की जा रही गोलाबारी पूरी तरह से रुकी हुई है। गोलाबारी रूकने के बावजूद भी सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों को पता है कि किसी समय भी पाक सेना फिर से सीमा से सटे गांवों में निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर सकती है। पाक सेना एलओसी पर राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में बिना किसी कारण किसी भी समय गोलाबारी शुरू कर देती है। उप जिला नौशहरा में पाक गोलाबारी से चार लोगों की मौत हो गई और सीमांत क्षेत्रों में लोगों द्वारा बनाए गए अधिकतर मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद लोगों ने अपना घर बार छोड़ दिया।