नगर पंचायत लखना में बाईपास तिराहा पर लगाया गया वाटर कूलर व इंडियामार्का हैंडपंप खराब होकर शोपीस बने हुए हैं। यह तब है कि जब नवरात्रि के समय पर वाटर कूलर को सही कराया गया था, वह फिर ढेर हो गया। बाईपास तिराहा पर कोई हैंडपंप भी नहीं है जिससे राह निकलने वाले लोग हलक की प्यास बुझा सकें। इस समस्या की ओर जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस चिलचिलाती धूप में जहां राहगीरों को अपना सफर तय करने के लिए पानी की बहुत आवश्यकता है, लेकिन इस जगह कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों को दूर चलकर अपनी हलक की प्यास बुझानी पड़ रही है। कस्बा के समाजसेवी सरनाम ¨सह, ओमकार यादव, राहुल जैन, हरीशंकर राठौर, दिलीप यादव, पप्पन बाथम, शिवकांत अवस्थी, रुचित दीक्षित, अनिल यादव रिटायर्ड कैप्टन, रवि यादव अमित जैन, शिवा दिवाकर ने नगर पंचायत अध्यक्ष से इस ज्वलंत समस्या की ओर ध्यान दिए जाने की मांग की है।