स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि उपकरण वितरण की शुरुआत ग्राम पंचायत नगला तौर से की जा चुकी है, वहां 50 छड़ी व 4 वॉकर प्रदान किए गए हैं। अभी शासन से और बजट आना है। मंगलवार को ग्राम पंचायत कैस्त में भी छड़ी और वॉकर वितरित किए गए। ग्राम प्रधान जानकी प्रसाद ने बताया कि ग्राम सभा में सर्वे कराकर जरूरतमंदों को छड़ी और वॉकर दिए गए हैं। इस दौरान रिहेविलिटिस्ट लाल चन्द्र तथा एक्सरे टेक्नीशियन सतेन्द्र कुमार शुक्ला के अलावा आशा बहुएं शशिप्रभा तथा विमलेश कुमारी मौजूद रहीं।