संवाद सहयोगी, बकेवर : पॉलीथिन के प्रतिबंध के क्रियान्वयन के संबंध में बकेवर नगर पंचायत कार्यालय पर नागरिकों के साथ एसडीएम भरथना हेम ¨सह ने बैठक की। उन्होंने पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी। चेयरमैन बकेवर विनोद दोहरे ने सभी को पॉलीथिन का प्रयोग न करने को प्रेरित किया। अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव ने कहा कि जिन दुकानदारों के पास पॉलीथिन रखी है, उसको 24 घंटे के भीतर जमा कर दें। इसके लिए नगर पंचायत लोडर भेजेगी, उसमें सभी अपने पास मौजूद पॉलीथिन को डाल दें, कोई पॉलीथिन को जलाए नहीं। कार्यक्रम में थाना प्रभारी बकेवर इंस्पेक्टर आलोक राय, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू, नगर पंचायत के सभासद पुरुषोत्तम मिश्रा, सर्वेश कुमार उर्फ टिल्लू यादव, सीमा देवी, नौशाद अली, निजामुद्दीन, शम्मो बेगम, अवनीत कुमार, शमीम अहमद, व्यापारी अनुज तिवारी, राहुल पोरवाल, संदीप पोरवाल, मनोज पोरवाल, शिवराम ¨सह यादव, राजेश दुबे, लेखपाल राजेन्द्र ¨सह यादव, पप्पू दीक्षित, सुधीर दीक्षित उर्फ कल्लू, अनूप कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।