कालाकोट में राज्य-केंद्र मजूदर यूनियन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यूनियन के प्रधान करतार ¨सह व अन्य लोगों ने ग्रेफ व कोल माइन में दिहाड़ी पर कार्य कर रहे लोगों को बीपीएल का लाभ देने की मांग की गई। यूनियन के प्रधान ने कहा कि ग्रेफ व कोल माइन में काफी वर्ष से क्षेत्र के लोग दिहाड़ी पर काम कर रहे हैं। उनका नाम बीपीएल लिस्ट के बजाय एपीएल में हैं। जिसके चलते गरीब लोगों को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार व प्रशासन को गंभीरता दिखाकर इन लोगों को बीपीएल में शामिल कर योजनाओं का लाभ दिया जाए।