संवादसूत्र, सैफई : जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा में प्रथम अंडर 23 वर्ष पुरुष स्टाइल ग्रीको-रोमन एवं महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता हेतु जनपद स्तर की प्रथम अंडर 23 वर्ष पुरुष फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता 2018 पश्चिम टाइल्स का आयोजन 27 अगस्त को 10 बजे जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा सैफई में संपन्न होगा। पहलवानों की जन्म तिथि 1995 से 1999 के बीच हो तथा वर्ष 2000 वाले मेडिकल के साथ भाग ले सकते हैं। पहलवान साथ में आधार कार्ड दो फोटो अवश्य लाएं। यह जानकारी जिला पंचायत इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मंजू भदौरिया ने दी है।