प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए यूथ कांग्रेस के नेता नदीम मलिक ने कहा कि पिछले कई वर्षों से दरहाल से बड़ी दरहाल जाने वाले मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाई है। जिस कारण से आम लोगों को आवाजाही करने में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मार्ग की जर्जर हालत होने के कारण वाहन चालक भी इस मार्ग पर वाहनों को चलाने में संकोच कर रहे है। जिस कारण से आम लोगों को पैदल ही आवाजाही करके मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आम लोगों को साथ लेकर जोरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।