कालाकोट के सरकारी कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) अस्पताल में चार साल से डेंटल सर्जन नहीं है। इस कारण दांत की समस्या से ग्रस्त लोगों को इलाज के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग डेंटल सर्जन की नियुक्ति के लिए को कोई कदम नहीं उठा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि सरकार ने भले ही स्वास्थ्य केंद्र खोल रखे हैं, लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी के चलते कोई लाभ नहीं मिल रहा है। स्थानीय निवासी निर्मल ¨सह, रमेश ¨सह, मुहम्मद बशीर, फारूक आदि का कहना है की कालाकोट सीएचसी में डेंटल सर्जन की कमी लोगों को काफी खल रही है। उन्हें उपचार के लिए राजौरी, सुंदरबनी व जम्मू जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले कुछ समय के लिए मोगला से डेंटल डॉक्टर कालाकोट में अटैच रहा तब लोगों को इतनी परेशानी नहीं थी। लोगों ने कहा कि हमारी जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक व स्वस्थ मंत्री से मांग है कि वह कालाकोट सीएचसी में जल्द डेंटल सर्जन की नियुक्ति के साथ अन्य खाली पद भर कर समस्या को दूर करें। इस संबंध में बीएमएस डॉक्टर शमीम चौधरी का कहना है कि ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिक्त पदों पर नियुक्तियों के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है उम्मीद है कि यह समस्या जल्द दूर होगी।