«dmrc je recruitment 2018 »

जागरण संवाददाता, इटावा : सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अम्वावता गुट की कचहरी परिसर में पंचायत हुई। इसमें 2 अक्टूबर का दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की विजय घाट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्वावता की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय महा पंचायत में भाग लेने की अपील किसानों से की गई। राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र नाथ शुक्ला को सौंपा। इसमें कुरसेना की भूमि अधिग्रहण को मुद्दा बनाते हुए प्रशासन को चेतावनी दी गई यदि भूमि के वास्तविक उपयोग के अनुरूप प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा तथा भूमि की कीमत नहीं मिली तो रास्ता रोको आंदोलन शुरू किया जाएगा। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हृदयराम यादव की अध्यक्षता में पंचायत हुई जिसका संचालन जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव ने किया। इसमें सबसे पहले दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय महा पंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसानों की शिरकत कराने पर जोर दिया गया। इसके बाद जसवंतनगर के समीप स्थित कुरसेना में नेशनल हाईवे के लिए अधिग्रहण की जाने वाली आबादी क्षेत्र की भूमि में भूमि स्वामी को आबादी के अनुरूप दर प्रदान कराने सहित कई मांगों का जिक्र किया गया। पंचायत में राजवीर ¨सह, गोपाल सोनी, देवेश कुमार, उमाकांत दीक्षित, राधेश्याम, गो¨वद मौर्य, सिपाही राम आदि किसान नेता शामिल थे।

Delhi metro:-यात्रियों की सुविधा के लिए dmrc

नोएडा:साल2020मेंजबदेशमेंकोरोनानेदस्तकदीथीतोसबकुछजैसेथमसागयाथा.दिल्लीएनसीआरकीलाइफलाइनकहेजानेवालीदिल्लीमेट्रोपरभीइसकाव्याप

दिल्ली सरकार ने DMRC के एमडी पद के लिए मांगे

DMRCकेएमडीकोदिल्लीसरकारमनोनीतकरतीहै.DMRCमेंउसकेअध्यक्षसहितकुल17निदेशकहैं.इनमेंसेकेन्द्रऔरदिल्लीसरकारद्वारापांच-पांच(कुल1